देशी शराब के 48 पव्वे सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

खाजूवाला: पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 48 पव्वे देशी शराब बरामद किए और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार खाजूवाला पुलिस गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस की गाड़ी माल कॉलोनी से आठ केजेडी की ओर जा रही थी। इसी दौरान आठ केजेडी नहर पुल के पास एक व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश की। हेड कांस्टेबल धारा सिंह मीणा ने उसकी संदिग्ध हरकत देख उसे पकड़ लिया और पूछताछ की। जब व्यक्ति से शराब के बारे में पूछा गया, तो उसने सफेद रंग के थैले में रखे 48 पव्वे देशी शराब के बारे में जानकारी दी। व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम वकील सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी एक केजेडी बताया। वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल विक्रमपाल, संदीप चोपड़ा और गाड़ी चालक भी साथ रहे। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।