वर्तमान सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय पर हुआ महिला सम्मेलन का आयोजन

महिलाओं को मिला राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ

दूदू जिले में खुले पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र

दूदू। वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं को लाभांवित किया गया ।जिला स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव मनीष गोयल  उपस्थित रहे । इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण एवं महिला कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित करने का कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि महिलाओं को  सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर योजनाओं क लाभ लेकर अपनी भागीदारी करनी चाहिए ।

महिलाओं को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक सिकरामा राम चोयल ने बताया कि जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बिटिया जन्मोत्सव कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का आयोजन किया गया ।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली 5000 रूपये की राशि में राज्य सरकार ने 1500 रुपए की बढ़ोतरी कर 6500 कर दिया गया है, जिसके तहत महिला सम्मेलन में दूदू की 5 महिलाओ को 1500 रूपये राशि के चैक प्रदान किये गए । 

महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि इस अवसर पर राज्य सरकार ने दूदू जिले में 5 नये आंगनवाड़ी केन्द्र मोरडी कला (जडावता / ममाना), जखोलड़ ( बिंगोलाव ) दूदू , बेंडेरिया  रोशनपुरा ( रसीली ) मौजामाबाद ,जेवलिया बास ( मौखमपुरा ) मौजामाबाद तथा कँवरपुरा फागी में शुरू किये हैं। इनका शुभारम्भ आज नजदीकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अतिरिक्त चार्ज देकर राजकीय विद्यालय में किया गया है । इन आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता और सहायिका के लिए वेकन्सी जनवरी 2025 में निकाली जाएगी ।महिला सम्मेलन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी लाभांवित किया गया । जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि महिला सम्मेलन में 11 महिला लाभार्थियों  को लखपति दीदी योजना के तहत प्रशंसा पत्र एवं राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 2 करोड़ 50 लाख रुपये का ऋण  (रिवोल्विंग फंड) दिया गया ।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को मिले ई - चूल्हे 
इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्युत विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के 19 लाभार्थियों को ईलेक्ट्रोनिक चूल्हा (ई - चूल्हा) का वितरण किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री गोपाल परिहार, दूदू  उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा, जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्टर रोहित जैन, तहसीलदार मदन परमार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी अनिल मेघवंशी, सीडीपीओ आशीष नवल, राजीविका के परियोजना प्रबंधक मीनू शेखावत एवं मानवेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी मौजूद रही ।