डिजिटल डिटॉक्स हेल्थ एंड अवेयरनेस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में डिजिटल डिटॉक्स हेल्थ एंड अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ बॉम्बे ब्रह्माकुमारी स्वीट सिस्टर दीपा दीदी ,शीतल दीदी ,कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी , बी .एड  प्रिंसिपल डॉ. एकता पारीक , कॉलेज की वाईस प्रिंसिपल डॉ. सुमेधा बाजपेई ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 

मौके पर दीपा दीदी ने सभी विद्यार्थियों को सेल्फ एम्पावरमेंट टू डिजिटल डिटॉक्स के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे बॉडी में एक हैप्पी हार्मोन सेरोटोनिन होता है। इसको बॉडी में बढ़ाने के लिए आप सभी को अपने आस पास की नेगेटिविटी से दूर रहना होगा । साथ ही उन्होनें सभी को अपने मन की शक्ति को बढ़ाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म को आवश्यकता से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। 

इस दौरान डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने डिजिटल दुनिया से सचेत रूप से अलग होने की आवश्यकता पर जोर दिया, और वास्तविक दुनिया के कनेक्शन पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रिंसिपल डॉ. सुमेधा बाजपेई ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा एक रिसर्च का जिक्र करते हुए कहा कि रिसर्च के मुताबिक हमारा ब्रेन 90 प्रतिशत सोशल मीडिया और अन्य कई प्लेटफार्म पर निर्भर हो गया है साथ ही ब्रेन के खुद से सोचने की क्षमता काफी कम हो गई है। इसलिए आप सभी लोग सोशल मीडिया से उचित दूरी बनाए और अपनी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाएं।