वेलकम आईटीआई कॉलेज के छात्रों ने भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी बगरू का भ्रमण, अर्जित किया व्यावहारिक ज्ञान, सभी में दिखा जबर्दस्त उत्साह
हाथोज। जयपुर स्थित वेलकम आईटीआई कॉलेज के विद्यार्थियों को एक दिन का औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। इस औद्योगिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योगों में काम करने के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही वहां उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करवाना था। इस औद्योगिक भ्रमण में सभी विद्यार्थियों ने भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी बगरू का भ्रमण किया। यहां विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिकल वायरिंग, रेफ्रिजरेशन एंड एसी, सोलर प्रणाली, इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी), ऑटोमेशन आदि के बारे में अत्याधुनिक तकनीकों एवं इन सेक्टर्स में बढ़ते रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर भागीरथ चौधरी ने बताया कि औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों को कंपनियों के बारे में व्यावहारिक ज्ञान, औद्योगिक कार्यों की जानकारी, करियर के अवसरों की जानकारी, नेटवर्किंग के अवसर, वास्तविक जीवन के अनुभव, कौशल विकास एवं उद्योगों के साथ संबंध बनाने का अवसर मिलता है जो कि उनके करियर में आगे बढऩे में बहुत मदद करता है। औद्योगिक भ्रमण करने के बाद सभी विद्यार्थी बहुत उत्साहित नजर आए। प्रिंसिपल रामस्वरूप कुमावत ने बताया कि उद्योगों के भ्रमण से विद्यार्थियों को वास्तविक कार्यस्थानों, संयंत्रों, मशीनों, प्रणालियों, असेंबली लाइनों को देखने और अनुभव करने तथा उच्च प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मियों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलता हैं। इस इंडस्ट्रियल विजिट में प्राचार्य रामस्वरूप कुमावत, अनुदेशक श्रवण लाल यादव, बंसी राम नटवाडिय़ा, कैलाश कुमावत, जीतू कुमावत, दीपक एवं समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया।