एसोसिएशन भवन के प्रथम तल का भी हुआ लोकार्पण, रक्तदान शिविर भी आयोजित, मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सुनी ट्रांसपोर्टर्स की समस्याएं; दिया समाधान का आश्वासन
जयपुर। राजधानी के जयपुर-सीकर हाईवे स्थित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रथम तल का लोकार्पण और नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। साथ ही इस दौरान विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विशिष्ट अतिथि झाबर सिंह खर्रा रहे। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी और उनकी टीम ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। चौधरी ने सभी ट्रांसपोटर्स की ओर से उपमुख्यमंत्री के समक्ष टोड़ी मोड़ बनने जा रही आरओबी का निर्माण ट्रांसपोर्ट नगर के सामने करवाने की बात रखी। साथ ही अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया। इन सभी मामलों को उपमुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह सभी आपकी समस्या वाजिब है, इनके लिए उच्च स्तर पर बातचीत की जाएगी और जल्दी ही आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर की समस्या के समाधान के लिए आरटीओ द्वितीय कार्यालय के भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जेडीए ने करीब 1800 मीटर जगह आवंटित की है। इसमें ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन के लिए भी जगह आवंटित हो चुकी है। इनके लिए बजट की घोषणा भी हो चुकी है। इनका जल्द ही आरएसआरडीसी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम में एसोसिएशन पदाधिकारियों सहित सैकड़ों ट्रांसपोटर्स रहे मौजूद
इस अवसर पर विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, महासचिव राहुल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गोयल, उपाध्यक्ष हजारी गुर्जर, कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा, सचिव गजेंद्र सिंह राजावत, संगठन मंत्री ओमप्रकाश चारण, प्रचारमंत्री पूरन गुर्जर सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, विश्वकर्मा संगठन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी, पूर्व पार्षद सीएम शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, पार्षद महेश अग्रवाल, परचुन ट्रक युनियन महासचिव कृष्ण कुमार हरिशंकर बोहरा, प्रभु शर्मा, मांगीलाल कुमावत सहित सैकड़ों ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।