30 अगस्त को होने वाले भजन संध्या के पोस्टर का हुआ विमोचन

जोबनेर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकटवर्ती गांव मुरलीपुरा में 30 अगस्त को एक शाम गोमाता के नाम विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। भजन संध्या कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। श्री बजरंग बली गौशाला, मुरलीपुरा में होने वाला यह कार्यक्रम बछ बारस के दिन किया जाता है जिसमें गौसेवकों व भक्तों का उल्लास देखते ही बनता है। पोस्टर विमोचन के मौके पर गोपाल घासल जिला अध्यक्ष राजस्थान गो सेवा समिति जयपुर, मांगू जीतरवाल, बजरंग बोहरा, हरफुल बिजारणियां, हनुमान जीतरवाल, बालू राम घासल, डालू झाझड़ा, दामोदर शर्मा, नानूराम जीतरवाल, मदन बाना, लक्ष्मण रुलानिया, काना राम जीतरवाल, कालू रेवाड़, बंशी जांदू, लाला जांदू आदि उपस्थित रहे।


 

Most Read