नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित किये गये हैल्थ चैकअप कैम्प में 256 सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों ने करवाया हैल्थ चैकअप

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित किये गये हैल्थ चैकअप कैम्प को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में रखा गया जिसके अन्तर्गत 256 सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों ने हैल्थ चैकअप करवाया गया। इसी के साथ राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर गुरुवार को मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम हेतु सफाई निरीक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर जयपुर में कार्यरत जोन एवं वार्ड के सफाई निरीक्षको को लार्वा का डेमोन्सट्रेशन व एंटीलार्वा गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. निर्मला शर्मा, उप निदेशक, मलेरिया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा नगर निगम ग्रेटर जयपुर में कार्यरत जोन एवं वार्ड के सेनेटरी इंस्पेक्टर को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को लार्वा का डेमोन्सट्रेशन, सोर्स रिडक्शन, ऐंटीअडल्ट व एंटीलार्वा गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
 प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. रश्मि कांकरिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डॉ. इंद्रा गुप्ता , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर द्वितीय) डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल समेत चिकित्सा विभाग व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।