प्रिंस रेजिडेन्सियल सी.सै. स्कूल एवं फाउण्डेशन, गोविन्दपुरा के विद्यार्थियों ने बोर्ड नतीजों में फहराया परचम, 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हसलि किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक
संस्था के प्रबंध निदेशक दीपाराम जाट ने सभी परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर एवं माला-साफा पहनाकर किया स्वगत, स्वागत जुलूस में उमड़ा जनसैलाब
जयपुर। प्रिंस रेजिडेन्सियल सी.सै. स्कूल एवं फाउण्डेशन, गोविन्दपुरा, कालवाड़ रोड़ ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित 12वीं के नतीजों में कमाल कर दिखाया है। विद्यालय के छात्र नितिन कुमावत ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत (पीसीएम) में एवं सभी विषयों में 97 फीसदी अंक प्राप्त कर परचम लहराया दिया है। इसके साथ ही संस्था के दस विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया। संस्थान के छात्र राहुल कुमावत ने 96.20 प्रतिशत, साक्षी तंवर 96.20 प्रतिशत, रिंकू शर्मा 96.20 प्रतिशत, कमलेश कुलहरी 96 प्रतिशत, खुशी शेखावत 98 प्रतिशत, नेहा शर्मा 95.80 प्रतिशत, अनिषा यादव 95.40 प्रतिशत, शिवराज सिंह ने 95 प्रतिशत एवं मोनू सैनी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इसके साथ ही संस्थान के 50 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। संस्था ने शत प्रतिशत व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक दीपाराम जाट ने सभी परीक्षार्थियों का विद्यालय परिसर में तिलक लगाकर एवं माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। छात्र-छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय प्रिंस परिवार एवं प्रबंध निदेशक दीपाराम जाट को दिया। इस अवसर पर संस्था प्रधान झाबर सिंह बिजारणिया, प्रधानाचार्या रजनी मल्होत्रा, उप प्रधानाचार्या अर्पणा सिंह एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे। संस्था के प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह सफलता छात्रों के कठिन परिश्रम एवं अध्यापकों के पूर्ण समर्पण भाव का परिणाम है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले दो वर्षों से फाउण्डेशन कोर्स की व्यवस्था गई है परीक्षा परिणाम में गुणवत्ता आई है। प्रिंस स्कूल एवं फाउण्डेशन के तहत कक्षा 6वीं से 12वीं तक सभी विषयों एवं संकायों में फाउण्डेशन की शुरुआत सत्र 2024-25 से की गई है। साथ ही विद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए वातानुकूलित लाइब्रेरी भी उपलब्ध करवाता है। इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं का विजयी जुलूस निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ गुजरा। जिसमें लोगों का अपार सहयोग एवं स्नेह मिला। संस्थान छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधिया जैसे खेल, स्काउट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा आदि का भी आयोजन करती है।