धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे, हुए रंगारंग कार्यक्रम

जयपुर/जयपुर में हीरापुरा, धावास स्थित ओम पब्लिक सी. सै. स्‍कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम हुए वहीं बच्चों ने भी खूब मस्ती की। मम्मियों को बेहतर उपहार दिए तो मां ने भी बच्चों को गले से लगाया। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर के जिलाध्‍यक्ष चेतन कुमावत, डॉ. रूचिका सिंह व जयसिंह कुमावत थे। मुख्‍य अतिथियों का ढोल-नगाड़ों के साथ विद्यालय के डायरेक्‍टर कैलाश कुमावत व ओमप्रकाश कुमावत ने पुष्‍पगुच्‍छ व स्‍मृति‍ चिन्‍ह भेंटकर स्‍वागत किया। मंच संचालन शारदा ज्‍याणी व ऋतु शर्मा ने किया। आगंतुकों का बच्चों ने पुष्प व रोली लगाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि चेतन कुमावत, डा. रूचिका सिंह व जयसिंह कुमावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने अपनी मां पर प्यार बरसाया और मां के लिए गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। बच्‍चों की माताओं ने भी गेम्‍स, डांस व कविता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में आराध्‍या कुमावत, अंशिका, प्रियांशी महावर, तनवी शर्मा की मां ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया, जिनको सुपर माम अवार्ड, कामिक मॉम अवार्ड, म्यूजिकल मॉम अवार्ड, एक्टिव मॉम अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में राजेन्‍द्र गुप्‍ता ने जीवन क्‍या है? जीवन कैसे जिया जाये आदि विषयों पर बच्‍चों को मार्गदर्शन दिया। 

मुख्‍य अतिथि चेतन कुमावत ने कहा कि बच्‍चों के लिए आज का दिन बड़ा महत्‍व रखता है मां हमेशा बच्‍चों के दिल के करीब होती है बच्‍चे को जब भी कोई परेशानी होती है तो वह मां से व्‍यक्‍त करता है जीवन में चाहे लाख परेशानियां आये, मां को कभी भी दुखी नहीं होने देना चाहिए। डा. रूचिका सिंह ने कविता के माध्‍यम से मां और सासू मां के महत्‍व को व्‍यक्‍त किया। जयसिंह कुमावत ने कहा कि दुनिया में सभी रिश्‍तों में मां का रिश्‍ता सर्वोपरि होता है। एक ही मां ही जो अपने बच्‍चे को कोख में रखकर पीड़ा सहती है, उसके बिना बोले उसकी जरूरतों को समझती है, मां की जब तक सांसे रहती है अपने बच्‍चे की हर उम्र में ध्‍यान रखती है। 

इस अवसर पर विद्यालय स्‍टाफ आरती शर्मा, माण्‍डवी शर्मा, पुष्‍पा रावत, मंजू चौधरी, महेश कुमावत, कुन्‍दन, मदन चौधरी, योगेश खण्‍डेलवाल, विनोद यादव, मनीष, महेन्‍द्र खरेटिया, विष्‍णु, सतीश कुमावत, मनीषा, विष्‍णु कंवर, रमा, किरण आदि मौजूद रहे।