दूदू में बाल विवाह को रोकने के लिए गठित होगी विशेष टीम..अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई अंतरविभागीय बैठक, सभी विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर दिये निर्देश

दूदू (कार्यालय संवाददाता)। जिला व उपखंड स्तरीय अंतर विभागीय बिंदुओं, जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों तथा विभिन्न विभागों के अलग - अलग स्तर पर लंबित प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय व उपखंड अधिकारियों को संपर्क पोर्टल व जनसुनवाई के विभिन्न स्तरों पर  लंबित प्रकरणों की विभाग वार समीक्षा कर शीघ्र जवाब भिजवाने तथा प्रकरणों को निस्तारित करने के  निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों तथा विकास अधिकारियों को पंचायत स्तर तक सभी कार्मिकों व अधिकारियों को निर्देशित कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। 
इस दौरान बैठक में दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह, फागी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील सिंहल, जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के के मंगल, समाज कल्याण विभाग की उप निदेशक हेमलता, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी अनिल मेघवंशी, पुलिस उपनिरीक्षक गुमान सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।