नाले का गंदा पानी बना परेशानी का सबब, आमजन परेशान

कालवाड़। प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी आमजन पर भारी पड़ रही है। कालवाड़ से दुर्जनियावास रोड स्थित बांडी नदी पर क़रीब दो महीने से गंदे नाले की समुचित सफाई नही होने से गंदे नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर गंदा पानी इस कदर बह रहा है कि इस मार्ग से पैदल राहगीर तो क्या वाहन चालकों का निकलना भी दुश्वार हो रहा है। आमजन की इस परेशानी से जिम्मेदार अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। नाले का निर्माण करने वाले ठेकेदार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। मगर ठेकेदार ने इस मामले में मरम्मत और सफाई कार्य तो दूर की बात,  यहां आने की जहमत तक नहीं उठाई। इस मामले में आसपास के ग्रामीणों की ओर से कई बार अवगत कराने के बावजूद प्रशासन कोई संज्ञान ले रहा है। साथ ही गौ माता को गंदे नाले से गुजरना पड रहा है। नाले के गंदे पानी से हाल बेहाल है और लगातार गंदा पानी सड़क पर भरा रहने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। आलम यह है कि कोई अनजान वाहन चालक इस मार्ग से निकलता है तो सड़क की जगह गंदे पानी को देखकर वापस ही मुड़ जाता है। काबिले गौर है कि आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का कालवाड कस्बे की ओर आवागमन इसी मार्ग होता है।