साक्षी मलिक ने कहा प्रदर्शन के लिए बबीता फोगाट और बीजेपी नेता तीर्थ राणा ने सलाह दी
अंतराष्ट्रीय महिला पहलवानों में ट्विटर वॉर शुरू
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह विवाद को लेकर अब अंतराष्ट्रीय महिला पहलवानों में ट्विटर वॉर छिड़ गया है , एक दिन पहले साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत के सनसनीखेज आरोपों लगाते हुए ,ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमे बबीता फोगाट और तीरथ राणा पर आंदोलन की सलाह देने का आरोप लगाया है , इन सनसनीखेज आरोपों पर बीजेपी नेता और अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट ने पलटवार में सफाई दी और पहलवानों को कांग्रेस के इशारे पर आंदोलन करने का आरोप लगाया. बबीता के इस ट्वीट के बाद साक्षी ने फिर जवाब दिया. और कहा ''वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा था कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों को इस्तेमाल करना चाह रहे थे और कैसे पहलवानों पर जब विपदा पड़ी तो वे जाकर सरकार की गोद में बैठ गये. हम मुसीबत में ज़रूर हैं लेकिन हास्यबोध इतना कमज़ोर नहीं हो जाना चाहिए कि ताकतवर को काटी चुटकी पर आप हंस भी न पाएँ.''