बुडानिया का डायरेक्शन और ‘राणावत का एक्शन’..सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश; दो शातिर धर दबोचे

जयपुर पश्चिम के किशोरपुरा रोड हाथोज स्थित ज्वैलरी की दुकान में दुकानदार से हथियार की नोंक पर हुई थी लूट की वारदात, एसीपी सुरेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में डीएसटी ने किया खुलासा

वारदात में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद, वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त


जयपुर। जयपुर जिला पश्चिम में डीसीपी अमित कुमार बुडानिया और झोटवाड़ा एसीपी सुरेंद्र सिंह राणावत के लगातार एक्शन से अपराधियों में खौफ है। इसी एक्शन के तहत पश्चिम पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि इसी साल 18 जनवरी को किशोरपुरा रोड हाथोज स्थित ज्वैलरी की दुकान में दुकानदार से हथियार की नोक पर लूट की वारदात हुई। इस पर मुकदमा दर्ज कर लूट की सनसनीखेज घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झोटवाड़ा एसीपी सुरेन्द्र सिंह राणावत के निकट सुपरविजन एवं कविता शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कालवाड़, जहीर अब्बास पुलिस निरीक्षक, मनीष शर्मा पुलस निरीक्षक थानाधिकारी चित्रकूट, गणेश सैनी पुलिस निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष टीम तथा सर्किल झोटवाड़ा व थाना चित्रकूट की स्पेशल टीम सहित एक विशेष टीम गठित की गई ।
गठित टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने के प्रयासों के दौरान गठित टीम द्वारा करीब दो हफ्तों तक सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच कर आरोपियों की पहचान कर जयराम बाना पुत्र गोपाल लाल निवासी बाना की ढाणी, ग्राम बंशीपुरा थाना जोबनेर जयपुर हाल किरायेदार मकान नं. 30 बालाजी विहार 37 गोविन्दपुरा पुलिस थाना करधनी एवं शिव मोहन सिंह चौहान पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम गैणोली थाना महुआ जिला दौसा हाल मकान नं. 346 प्रिया विहार कॉलोनी निवारू लिंक रोड़ गोविंदपुरा थाना करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के के कब्जे से एक अवैध हथियार देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक मोटरसाईकिल जब्त की गई है। मुल्जिमान को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है।