जयपुर। प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (पीएमएआर) के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को संपन्न हुए। इसमें वर्ष 2024–26 के लिए नई कार्यकारिणी गठित की गई। इसमें अध्यक्ष पद पर श्रवण शर्मा, महासचिव पद पर तोलाराम गट्टानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विक्रम बैद, उपाध्यक्ष पद पर संजय सक्सेना और कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। जबकि संयुक्त सचिव पद पर अनुज जैन और कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर अमित गोयल, अंकुर गर्ग, अशोक शर्मा, अशोक खत्री, देवराज डागर, डीपी सक्सेना, गोपाल लाठ, जितेंद्र यादव, नवरतन कुमावत, राजेश बंसल, रवि पेरिवाल, संजय चौमाल, सीताराम चौधरी, विकास सुरोलिया व विनोद शर्मा को निर्वाचित किया गया है। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि पीएमएआर की नई टीम के साथ प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना ही प्रमुख लक्ष्य रहेगा। इससे पहले पीएमएआर की वार्षिक आमसभा भी आयोजित की गई, जिसमें पीएमएआर से जुड़े सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।
: