राजस्थान में 15 दिन की बारिश में भरे 21 बांध

राजस्थान में इस बार सात दिन पहले आए मानसून ने महज 15 दिन में ही महीनेभर की बारिश का कोटा पूरा कर दिया है। जमकर हुई बारिश में प्रदेश के 21 बांध लबालब हो चुके हैं।  अभी भी बारिश का दौर थमा नहीं है। अगले 15 दिनों में प्रदेश के पांच संभाग (कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर ) में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के पूरे महीने मानसून एक्टिव रहेगा।  मानसून सीजन के पहले महीने में 1 से 30 जून तक औसत से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है। कुल 125.3MM बरसात दर्ज की गई है, जब​कि जून में औसत बरसात 55MM ही होती है। यानी इस बार जून के महीने में औसत से 128 फीसदी ज्यादा बरसात दर्ज हुई। एक लंबे बाद जून के महीने में कोटा बैराज के गेट खोले गए। बीसलपुर बांध में भी त्रिवेणी नदी से पानी आता देखा गया। अब तक 21 बांध पुरी तरह भर चुके हैं। वहीं, 95 ऐसे बांध है, जो सूख चुके थे, वहां भी पानी की आवक हुई है।  मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून की दोनों ही ब्रांच (अरब सागर और बंगाल की खाड़ी) लगातार एक्टिव है, जिससे समय-समय पर सिस्टम बनने से राज्य में लगातार बरसात हो रही है। जून में भी दो बड़े सिस्टम बने ​थे, जिससे राज्य के दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी जिलों में अच्छी बरसात हुई थी।