इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की हत्या:एकेडमी चलाने से नाराज ​पिता ने मारी 3 गोलियां

हरियाणा के गुरुग्राम में इंटरनेशनल स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाप-बेटी के बीच टेनिस एकेडमी को लेकर विवाद चल रहा था। परिजन के मुताबिक एकेडमी के लिए सवा करोड़ रुपए पिता दीपक यादव ने ही दिए थे। एक महीने बाद ही उसने एकेडमी बंद करने के लिए बेटी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।  परिजन के मुताबिक 15 दिन से घर में क्लेश था। बाप-बेटी में रोजाना झगड़ा हो रहा था। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थी, जिससे बढ़िया कमाई हो रही थी। उसके पिता को लोग ताने मारते थे कि बेटी की कमाई खा रहा है।  गुरुवार को इसी से परेशान बाप ने उसे टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा। मगर, राधिका नहीं मानी और दोनों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद बाप ने गुस्से में आकर उसे गोलियां मार दीं। मामला दीपक के भाई कुलदीप यादव ने पुलिस को शिकायत दी है। कुलदीप ने कहा कि गुरुवार सुबह दीपक का अपनी बेटी राधिका के साथ एकेडमी बंद करने को लेकर विवाद हुआ था। जब राधिका किचन में खाना बना रही थी, उसी वक्त दीपक ने पीछे से आकर उसे पिस्टल से 3 गोलियां मार दीं।गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेस टू में सामने आया।