बैंकों में जमा नहीं हो रहे हैं सिक्के

नागौर@  शहर में व्यापारी व आमजन सिक्कों से काफी परेशान हो रहे हैं। बैंक प्रबंधकों की ओर से बचत खातों में सिक्के जमा नहीं करने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। शहर के निधि धर्मकांटे के सामने स्थित एयू बैंक के प्रबंधक व कार्मिकों की ओर से सोमवार को बहुत से लोगों से सिक्के जमा लेने से मना कर दिया गया। लोगों की ओर से पूछे जाने पर बैंक कर्मचारी ने बचत खातों में सिक्के जमा करने से मना कर दिया। लोगों ने कहा कि बैंक कार्मिक मनमानी कर रहे हैं। लोगों ने बैंक कार्मिकों पर ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। उपभोक्ता अरुण कुमार ने बताया कि शहर के बस स्टैंड पर हमारी दुकान है। दुकान पर सिक्के भी आते हैं। एयू बैंक में सिक्के जमा करवाने गया तो कर्मचारी ने जमा करने से मना कर दिया, कहा अभी परसों तो जमा करवाए थे। अब जमा नहीं करूंगा, जो करना है कर लो। उमाशंकर शर्मा ने बताया कि बैंक में सोमवार को पैसे जमा करवाने गया। बैंक कार्मिक ने सिक्के जमा करने से मना कर दिया। कर्मचारी ने कहा कि सिक्के केवल चालू खाते में ही जमा होंगे, बचत खाते में जमा नहीं करेंगे। जावेद बागवान ने बताया कि पुराने बस स्टैंड पर फूल माला बेचता हूं, मुझे फूल मंगवाने थे तो विक्रेता में खाते में पैसे डालने का कहा। बैंक में जमा करवाने गया तो बैंक कर्मचारी ने सिक्के जमा लेने से मना कर दिया।बैंक प्रबंधकों की ओर से सिक्के जमा नहीं लेने से लोगों में असमंजस की स्थिति बन रही है। बैंकों के मना करने के बाद अब लोग बाजार में भी सिक्के लेने से मना करने लग गए है। किसी भी आमजन व बैंक कार्मिक की ओर से यदि सिक्के लेने से मना किया जाता है तो उस पर भारतीय मुद्रा का अपमान करने पर कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे लोग ऐसा अपराध नहीं करें।