जोबनेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा की संगठनात्मक मीटिंग का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर की अध्यक्षता में रैगर समाज धर्मशाला जोबनेर में हुई हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी प्रियकांत गौड़ रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा एवं पूर्व प्रत्याशी अभिषेक चौधरी मौजूद रहे। प्रभारी गौड़ ने संगठन की बैठक में कार्यकर्ताओं से एकजुट होने एवं बूथ मैनेजमेंट को लेकर मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कमेटी के सभी पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्षगण, सरपंचगण, ंचायत समिति के सदस्य, कार्यकर्तागण एवं नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पार्षद के साथ जिला परिषद सदस्य पेमाराम सेपट, रामप्रकाश पिपलोदा, सरपंच जगदीश वर्मा, सोहन सेपट, शारदा सेपट, नवीन बुरी, अजय शेरावत, बनवारी कुड़ी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनीष पाराशर, संगठन महामंत्री सुनील गांधी, सेवादल अध्यक्ष सुरेश जैन, पार्षद विमला जाजोरिया, रामपाल चावला, गोवर्धन मोहिल, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता हीरालाल जाजोरिया, मुकेश बम, रौनक जैन, हनुमान भाटी, अनीश खिलची, तौसीफ कुरैशी, मुस्ताक मोहम्मद, मुकुंद राम जाजोरिया, बंशी सांखला, मुरली मनोहर कुमावत, रामस्वरूप गल्डवाल, मुकेश बालोटिया, हंसराज सैनी जी सहित सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
: