बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से सब आशंकित गुजरात में सेना सतर्क  राजस्थान के कई संभागों में होगी भारी बारिश  कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी  बाड़मेर जालौर में रहेगा ज्यादा असर  बाड़मेर में 16-17 जून को मनरेगा में नहीं होगा काम  राजस्थान सरकार भी रख रही है नजर


बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से सब आशंकित
गुजरात में सेना सतर्क

राजस्थान के कई संभागों में होगी भारी बारिश

कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी

बाड़मेर जालौर में रहेगा ज्यादा असर

बाड़मेर में 16-17 जून को मनरेगा में नहीं होगा काम

राजस्थान सरकार भी रख रही है नजर

 

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुजरात में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।  गुजरात में रेड अलर्ट घोषित  करके  तटवर्ती इलाकों से 50 हजार  से ज्यादा लोगों को  दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।  खुद गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस तूफान से पड़ने वाले असर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।  इसका असर राजस्थान के कई जिलों में भी पड़ने वाला है।  मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक चक्रवात का असर आज से शुरू होगा जो 19 जून तक बना रहेगा । बताया जा रहा है कि ज्यादा असर शुक्रवार से दिखाई देगा। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। 16 जून को बाड़मेर और जालौर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है । इसी दिन जैसलमेर, जोधपुर ,पाली और जालौर के कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा जबकि बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिले के लिए येलो अलर्ट मौसम विभाग ने  जारी किया  है।जबकि 17 जून को बाड़मेर ,जोधपुर नागौर, जालौर और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी है ।  इसी तरह जैसलमेर ,बीकानेर, अजमेर राजसमंद, उदयपुर, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट और चूरू, सीकर, जयपुर  टोंक,चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।बाड़मेर में 16 और 17 जून को मनरेगा श्रमिकों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। महंगाई राहत कैंपों को अब टैंटों की वजह सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। इस तूफान से निपटने के लिए सेना को भी सतर्क रखा गया है। रेलवे ने 76 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों का रूट भी बदला है।
ब्यूरो रिपोर्ट , हमारा समाचार।