कोटा@ देश की कोचिंग सिटी कोटा से चिंता की खबर है। यहां बुधवार को आईआईटी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। छात्र का नाम सार्थक कुमार था। वह बिहार के पटना का रहने वाला था। कोटा में तलवंडी इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहता था। मकान मालिक ने सबसे पहले सार्थक को फंदे पर लटका देखा।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारा गया। पुलिस ने गुरुवार को जांच के दौरान छात्र के एक रजिस्टर में सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें पढ़ाई के तनाव की बात लिखी है। हालांकि, पूरा सुसाइड नोट पुलिस ने नहीं बताया है।पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र के परिजन को सूचना दे दी गई है। वह गुरुवार को कोटा पहुंचेंगे। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पहले भी सामने आ चुके सुसाइड के कई केस- ऐसा पहली बार नहीं है कि कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया हो। कोटा में सुसाइड करने वाले छात्रों के ज्यादातर केस पढ़ाई के तनाव से जुड़े होते हैं।आरटीआई के मुताबिक कोटा में सन् 2011 से 2019 के बीच कुल 104 छात्र-छात्राओं ने सुसाइड किया है।