गढ़ी क्षेत्र के बिलोदा में हुआ, लेऊवा पाटीदार समाज का, सामुहिक गंगोद्यापन एवं 73 कुण्डीय विष्णु याग का भव्य आयोजन।

लेऊवा पाटीदार समाज ग्राम बिलोदा द्वारा सामुहिक गंगोद्यापन का भव्य आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में बांसवाड़ा एव डुंगरपुर दोनो जिलो के पाटीदार समाज के लोग शामिल हुए,जिसमे 73 कुण्डिय महायज्ञ हुए,साथ ही भव्य कलश यात्रा निकाली गई,जिसमे 9 फरवरी रविवार को हेमाद्री श्रवण दोपहर 12 बजे से दशविध स्नान ,विष्णु पूजन आरती, वही दूसरे दिन 10 फरवरी को गणेश पूजन,सर्वतो भद्र मंडल,वास्तु योगिनी,क्षेत्रफल मंडल आहवान,पूजन ग्रह होम,गंगा महापूजा,विष्णु याग आरती की गई,साथ ही अंतिम में 11 फरवरी को सुबह स्थाप्य देव पूजन,यज्ञ उत्तर तंत्र, पूर्णा आहुति, व आरती किंगई,व महाप्रसादी का आयोजन किया गया,जिसमे बोरी चोखला का  महत्वपूर्ण योगदान रहा।