छह फीट की दूरी और मास्क है जरूरी- डॉ. आर.पी. सेपट

किशनगढ़ रेनवाल@संजय कुमावत " 6 फीट की दूरी और मास्क पहनना है जरूरी"। यदि इस स्लोगन का सख़्ती से आमजन पालन कर ले, तो कोरोना से काफी हद तक निजात मिल सकती है। यह कहना है रेनवाल सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आरपी सेपट का। गौरतलब है कि कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में इसका संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आने से थोड़ी बहुत राहत मिली। लेकिन शनिवार को 74 रेंडम सैंपल की जांच रिपोर्ट आ सकती है। वही शुक्रवार को 46 रेंडम सैंपल भी लिए गए जिनकी रिपोर्ट रविवार या सोमवार तक आएगी, किशनगढ़ रेनवाल सामुदायिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी आर.पी. सेपट ने बताया कि अब तक किशनगढ़ रेनवाल क्षेत्र में 1411 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 92 अब तक पॉजिटिव आ चुके हैं। जिनमें दो पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है। वहीं अब तक आठ रिकवर हो चुके हैं। गुरुवार को 74 रेंडम सैंपल लिए गए थे। जिनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आ सकती है। वही शुक्रवार को रेनवाल थाना में लिए गए रेंडम सैंपल सहित कुल 46 लोगों के रेंडम सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट रविवार या सोमवार तक आएगी। रेनवाल सीएचसी प्रभारी डॉ आर. पी. सेपट ने आम जनता से अपील की है कि वह सभी चिकित्सा गाइडलाइन का पालन करें। बार-बार कहने के बावजूद भी आम जनता बिना मास्क लगाए यहां वहां घूमते नजर आते हैं। आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। सेपट का कहना है कि सभी " 6 फीट की दूरी और मास्क पहनना जरूरी" कर ले,तो काफी हद तक करना से बचाव किया जा सकता है।