जयपुर@ प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार भले कम हुई हो, लेकिन सोमवार को कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या दो लाख से पार हो जाएगी। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 1754 नए पॉजिटिव केस आए। कुल रोगी एक लाख 98 हजार 747 हो गए। रविवार को 10 लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 1917 हो गया। अब प्रदेश में 15 हजार 255 एक्टिव मरीज रह गए हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज जोधपुर में 4110 और जयपुर में 4034 मरीज है। कोरोना संक्रमण से रविवार को 10 लोगों की मौत होने से मृत्यु का आंकड़ा 1917 हो गया है। हालांकि रविवार को हनुमानगढ़, करौली, प्रतापगढ़ व टोंक में नए केसों की संख्या शून्य रही है। एक्टिव केस प्रदेश के सभी जिलों मेंं है, ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में सरकार लोगों को मास्क का उपयोग करने व सामाजिक दूरी बना कर रखने की सलाह दे रही है।
सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस
जयपुर 345 जोधपुर 250 बीकानेर 222 अलवर 117 सीकर 87 भरतपुर 83 अजमेर 74 झुंझूनू 73 कोटा 70 नागौर 68 गंगानगर 67 उदयपुर 54