पूरी तरह एक्शन में रेनवाल मांजी पुलिस थाना..एक दिन में दो बड़ी कार्रवाइयों को दिया अंजाम

जयपुर। रेनवाल माजी थाना पुलिस इन दिनों पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रह है। रेनवाल माजी थाना पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए आईओसीएल टैंकरों से तेल चारी करने के आरोपी और एक अवैध शराब कारोबारी को धर दबोचन में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक जिला ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि फरार चल रहे इनामी अपराधियों, भगौड़े एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएस हरिप्रसाद सोमानी के निर्देशन में वृताधिकारी पार्थ शर्मा थाना रेनवाल माजी के सुपरविजन में थानाधिकारी रामपाल शर्मा उ.नि. थाना रेनवाल मांजी जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। इस टीम ने आईओसीएन डिपो के डीजल टैकरो से तेल चोरी करने के मामले मे 20 दिन से फरार चल रहे वांछित मुल्जिम अनिल उर्फ सोनु सिंधी पुत्र पुरूषोत्तम सिंधी (40) निवासी मौहल्ला काजीपुरा तेलियो के मौहल्ले के पास थाना केकड़ी जिला अजमेर सोमलपुर मालियों का बैरा थाना रामगंज जिला अजमेर हाल श्याम एनक्लेव मोहनपुरा-पृथ्वीसिंहपुरा थाना रेनवाल मांजी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में उप निरीक्षक रामपाल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार, कांस्टेबल कैलाशचन्द, राजेश कुमार एवं रोशन लाल शामिल रहे। 

अवैध शराब बेचने के आरोपी को पकड़ा, 65 पव्वे जब्त किए 
दूसरी कार्रवाई में रेनवाल माजी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी लालाराम जाट से अवैध शराब के 65 पव्वे देशी शराब के जप्त किया जाकर। मौके पर अभियुक्त लालाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रामपाल शर्मा, हैड कांस्टेबल धर्मपाल, कांस्टेबल उमाशंकर एवं हरिओम की सराहनीय भूमिका रही।