शराबबंदी के लिए गीत गाते हुए डाला वोट:1 अप्रैल से बंद हो जाएगी दुकान

कोटपूतली। अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर ग्रामीणों ने गांव से शराब ठेके की छुट्‌टी कर दी। अब 1 अप्रैल से इस गांव में शराब का ठेका बंद हो जाएगा। मतदान में ग्राम पंचायत के लोगों ने उसी जोश से हिस्सा लिया, जितना जोश पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दिखाते हैं। मामला कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कोटपूतली शहर से 10 किलोमीटर दूर कांसली गांव पंचायत का है। गांव की महिलाएं और लोग शराब का ठेका हटाना चाहते थे। कई बार शिकायत कर चुके थे। जिला कलेक्टर ने आदेश दिया कि 26 फरवरी को गांव में चुनाव कराया जाए। अगर शराब का ठेका हटाने के पक्ष में 50 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े तो ठेका हटा दिया जाएगा। इसके बाद शराब का ठेका हटाने के लिए मतदान की लहर बनी। सोमवार को सुबह से ही दूर-दराज के इलाकों से गाड़ियों में बैठकर महिलाएं गीत गाते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचीं। कांसली पंचायत भवन से 100 मीटर दूर सरकारी स्कूल को मतदान स्थल बनाया गया था।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। कुल वोटर 3750 थे, जिनमें से 2932 ने वोट दिया। कुल 78.18 प्रतिशत मतदान हुआ। 2919 ने ठेका बंद करने के पक्ष में मतदान किया। सिर्फ 4 ने ठेके के पक्ष में वोट किया। 9 मतों को खारिज किया गया। शाम 6 बजे मतदान का रिजल्ट आते ही खुशी की लहर छा गई। मतदान के लिए पहले शाम 3 बजे तक का समय ही तय था, लेकिन वोटर्स की भीड़ देखते हुए इसे 4 बजे तक बढ़ा दिया गया।