सुचारु सिंचाई व्यवस्था के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक

मौजमाबाद उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर किया नहरों का निरीक्षण

नियमित निगरानी एवं आरएसी जाप्ता लगाने के दिये निर्देश

दूदू। छापरवाड़ा बांध से की जा रही सिंचाई व्यवस्था को सुचारु बनाने एवं किसानों की सिंचाई से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने मौजमाबाद उपखंड अधिकारी कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और मौके पर जाकर नहरों से की जा रही सिंचाई का निरीक्षण किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सिंचाई व्यवस्था की नियमित निगरानी एवं निरीक्षण के लिए गिरदावर, पटवारी,पुलिस एवं सिंचाई विभाग के कार्मिकों की टीम का गठन कर संयुक्त रूप से पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सिंचाई के दौरान गश्त के लिए आरएसी का जाप्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपखंड अधिकारी तहसीलदार एवं थानाधिकारी ने नहरों पर जाकर सिंचाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और मौके पर नालियों को बन्द करवाया उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को 1 से 19 दिसम्बर तक जिन - जिन  क्षेत्रों में सिंचाई की जा चुकी हैं, वहां पर पानी की आपूर्ति बन्द करके आगे की ओर सिंचाई शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल, उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह, फागी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार तहसीलदार सुरेंद्र विश्नोई, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मीसाराम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।