टैगोर स्कूल और फाउण्डेशन की प्रतिभाओं ने जेट परिणाम में फहराया परचम

26 छात्र-छात्राओं ने अर्जित किए 200 से अधिक अंक, शानदार तैयारी के बलबूते 12वीं कक्षा के साथ ही संस्थान के होनहारों ने इस परीक्षा में कर दिखाया कमाल 

जोबनेर। प्रदेशभर की कृषि कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) और कृषि संकाय की पढ़ाई करने जोबनेर कस्बे मे प्रदेशभर के हजारो छात्र छात्राएं आते है। ऐसे में यहां कृषि शिक्षा और संकाय की पढ़ाई कराने वाली अनेक स्कूल और कोचिंग संस्थान संचालित है जो बेहतरीन परिणाम देकर बच्चों को सुनहरे भविष्य की ओर आगे बढऩे की राह प्रशस्त करने का काम कर रही हैं। कस्बे स्थित उत्कर्ष परिणाम देने वाली संस्थानों में शुमार टैगोर विद्या मन्दिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एण्ड फाउंडेशन के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ ही जेट 2024 के बेहतरीन परिणाम देकर संस्था का परचम लहराया है। जानकारी के अनुसार इस बार संस्था के जेट परीक्षा परिणाम में 12 वी कक्षा में अध्ययन कर  करीब 26 विद्यार्थियो ने 200 से अधिक अंक हासिल किए है जिसमें छात्र-छात्राओं का 1 साल बचने के साथ पैसा भी बच गया। टैगोर स्कूल व फाउंडेशन कक्षा 11वीं एवं 12वीं में ही जेट के फाउंडेशन की तैयारी करवाते है, जिससे विधार्थी 12 के साथ ही जेट परीक्षा मे अच्छे अंक लाकर कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश ले सके जिससे बच्चे और अभिभावकों के समय और धन की बचत होती है। जेट परीक्षा 2024 के परिणाम में 26 विद्याथियों ने शानदार अंक हासिल किए जिनमे कोमल कुमावत, मिनी चौपडा, अंजली, ज्योति, कविता, कोमल, कानाराम, धर्मेन्द्र, अशोक, मेघा, पूजा निठारवाल, रीना जाट रिंकु, सुमन, कुलदीप, लोकेश, पुनित स्वामी, तनिषा, तनु, राकेश, विशाल, राहुल, मनीष व पूजा ने अच्छे अंक हासिल किए है।