भादसोड़ा - आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत बुधवार को भादसोड़ा मण्डल कि बैठक कस्बे के नृसिंहद्वारा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में हुई। बैठक का आयोजन कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य एवं मण्डल अध्यक्ष विजयसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ। विधायक जीनगर ने मोदी सरकार के द्वारा जीएसटी में सुधार एवं स्वदेशी उत्पादों पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। विधायक जीनगर ने व्यापारियों से जीएसटी में हुई बचत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर प्रचार में सक्रिय योगदान देने की अपील की एवं कहा कि जीएसटी में बदलाव से जनता को बड़ी राहत प्रदान हुई है। मण्डल अध्यक्ष विजयसिंह चौहान, सांवलियाजी मन्दिर मण्डल अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव, बानसेन प्रशासक कन्हैयालाल वैष्णव, पूर्व सरपंच राकेश लढ्ढा, पवन तिवारी, सूर्यप्रताप सिंह, शक्ति सिंह, गोविंद सोनी, जगदीश तेली, कैलाश गिरी, विमल अग्रवाल आदि ने जीएसटी एवं स्वदेशी उत्पाद पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, बाबूलाल ओझा, गोपाल सिंह, हरिराम गाडरी, रमेश वैष्णव, राधे सुथार, हरीश तलेसरा, राधेश्याम आचार्य, कैलाश गाडरी, दीपक जोशी, लोकेश टेलर, मनीष सेन, नारायण लाल जाट आदि उपस्थित रहे। संचालन मंडल महामंत्री रमेश चंडालिया ने किया।
: