जयपुर सेंट्रल जेल में नशीली दवाइयां सप्लाई करने वाले 3 आरोपियों को भांकरोटा इलाके से पकड़ गया है। आरोपियों से लाखों रुपए की 37410 नशीली टैबलेट बरामद की गई है। तीनों को ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने पकड़ा है।
यूपी से नशीली टैबलेट मंगवाने का मिला था इनपुट पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- आरोपी संपत सिंह शेखावत जयसिंहपुरा भांकरोटा, अंकुश अग्रवाल अभिनंदन एनक्लेव जयसिंहपुरा और अभिराज सिंह गाजीपुर यूपी को गिरफ्तार किया गया है। कमिश्नर ने बताया कि सीएसटी को कुछ दिन पहले इनपुट मिला था कि भांकरोटा इलाके में रहने वाले कुछ लोग यूपी से नशीली टैबलेट मंगवा रहे हैं।
इसके लिए आरोपियों ने ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर किए हैं। कमिश्नरेट की तकनीकी टीमें लगाकर बदमाशों के मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान गाजीपुर से अभिराज सिंह टैबलेट लेकर जयपुर पहुंचा तो सीएसटी ने दबोच लिया। साथ ही यहां टैबलेट लेने वाले संपत सिंह शेखावत और अंकुश अग्रवाल को भी पकड़ लिया।
सेंट्रल जेल सहित कई गिरोह को सप्लाई होनी थी पुलिस पूछताछ में आया कि ये दवाइयां जयपुर सेंट्रल जेल और शहर में कई गिरोह को सप्लाई होनी है। जेल में सामान सप्लाई करने वाले कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी भूमिका जांच की जा रही है। अब पुलिस तकनीकी आधार पर इन बदमाशों की पूर्व की गतिविधियों की जांच कर रही हैं।
आमजन पुलिस की करें मदद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि उनकी टीम निरंतर नशे के खिलाफ एक्शन ले रही हैं लेकिन अगर प्रभावी कार्रवाई चाहिए तो आमजन को पुलिस की मदद करनी होगी। आमजन किसी भी माध्यम से पुलिस को सूचना दे सकते हैं,उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। केवल वह सूचना दे अगर उनकी जानकारी में ऐसा काम करने वाला कोई व्यक्ति या गिरोह हो। पुलिस टीम तत्काल एक्शन लेगी जिस से नशे के सप्लायरों को रोका जा सकता हैं।