कांग्रेस प्रभारी रंधावा जयपुर में
कई नेताओं से लेंगे फीडबैक
गहलोत _पायलट गुट को एक करना सबसे बड़ी चुनौती
सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी आज पहुंचेंगे जयपुर
राजस्थान कांग्रेस के कायाकल्प की तैयारी
कांग्रेस
राजस्थान कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है ।राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बुधवार शाम को ही जयपुर पहुंच गए थे और आज वे कई नेताओं से मुलाकात करेंगे । रंधावा नेताओं से मिलकर फीडबैक लेंगे ।इससे पहले उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से संगठन के कामकाज के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस बात की चर्चा है कि जिन 85 प्रदेश सचिवों की नियुक्ति को निरस्त किया गया था उस पर विस्तार से चर्चा हो सकती है और पुन: नियुक्ति के लिए जल्दी ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी अपने प्रभार क्षेत्रों में दौरा करने के लिए आज जयपुर पहुंच रहे हैं। उनके कार्यक्रम के मुताबिक वे 23 जून को भीलवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, उसके बाद शाम को नागौर जाएंगे और 24 जून को नागौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे इसी दिन वे शाम को चूरू पहुंचेंगे और 25 जून को चूरू जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर शाम को वापस जयपुर आएंगे। संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटे कांग्रेस प्रभारी के लिए सबसे बड़ी चुनौती गहलोत और पायलट गुट में बंटे कांग्रेस नेताओं को एक करना है।
ब्यूरो रिपोर्ट, हमारा समाचार।