भादसोड़ा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा भादसोड़ा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार प्रात: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों को फल वितरण एवं परिसर में श्रमदान कर सेवा कार्य किया। साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के जन्मदिवस को सेवा कार्य करते हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर भादसोड़ा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, मंडल महामंत्री रमेश चंडालिया, अशोक अग्रवाल, उदयलाल सेन, राधेश्याम सोनी, हरीश तलेसरा, विमल अग्रवाल, राधे सुथार, राधेश्याम आचार्य, राहुल सोनी, मनीष सेन, धर्मेंद्र जायसवाल, ओम आमेटा, कैलाश चौधरी, हरिओम गोस्वामी आदि मौजूद रहे।