हमारा समाचार
जयपुर। पति पत्नि के बीच तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद पत्नि ने अपने पति पर नाजायज रुप परेशान करने, पीछा करने और विभिन्न तरीके से बदनाम करने की चेष्टा का मामला दर्ज करवाया है। वैशाली नगर थाने में पत्नि लता सोनी की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के मुताबिक पत्नि का कहना है कि उसके पति पंकज सोनी से तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है और वह अपने पति से अलग होकर पीहर में रह रही है। लेकिन उसके बावजूद उसका पति पीछा करता है, फोन पर धमकीयां देता है और मेरे बारे में अर्नगल बातें समाज में फैलाकर बदनाम कर रहा है। वैशाली नगर थाने में लता सोनी ने पूर्व में भी पति और ससुराल जनों पर मानसिक व शारीरिक उत्पीडन, यौन उत्पीडन जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वैशाली नगर थाना में पीडित लता सोनी का कहना था कि उसका पति उसका पीछा करता है उसके पीहर के क्षेत्र में आकर परेशान करता है जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पति पंकज सोनी को पाबंद भी कर दिया था लेकिन वह फिर से उसको परेशान करने की नीयत से पीहर के क्षेत्र में आ रहा है और समाज के लोगों के बीच अर्नगल बातें फैलाकर उसे बदनाम कर रहा है। शिकायत पर वैशालीनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
: