दिव्या शेखावत -
जयपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर द्वारा नर्सरी चौराहा पर इडी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में हाथों में अग्रेजी वर्णमाला में एनीमी ऑफ डेमोक्रेसी मतलब लोकतंत्र का दुश्मन की तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन कर रहे थे जिसे देखने भीड जमा हुई। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख श्रीमती सोनिया गांधी एवं देश के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित कार्यवाही एवं नेशनल हेराल्ड की संपति को मनमाने तरीके से जब्त कर सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने के कोशिश कर रही हैं। केंद्र सरकार एजेंसियों का राजनीतिक उपयोग कर हैं इसके विरुद्ध कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्त्ता डटकर सच्चाई की लड़ाई लड़ेगा।