जयपुर में एक ओवर स्पीड फॉर्च्यूनर कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने ही महिला 10 फीट उछलकर दूर जा गिरी। हादसा झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी नगर में 29 जुलाई सुबह 7:45 का है। इसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है। बुजुर्ग महिला भंवरी देवी (75) इस एक्सीडेंट में गंभीर घायल हो गई। अभी वे झोटवाड़ा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट है। हादसे के बाद कार सवार महिला को बेहोशी की हालत में देखा तो फरार हो गए। वहीं भंवरी देवी के बेटे राजेंद्र सिंह ने झोटवाड़ा थाने में कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एक्सीडेंट थाना वेस्ट के एएसआई रघुनंदन ने बताया कि भंवरी देवी कॉलोनी में स्थित वैष्णव मंदिर में पूजा करने गई थी। मंदिर से वे दर्शन कर दोबारा घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से स्पीड में आ रही फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी। ये हादसा भंवरी देवी के घर से 50 मीटर की दूरी पर हुआ। टक्कर लगते ही भंवरी देवी उछलकर सड़क के एक तरफ गिरी और बेहोश हो गई। इस दौरान आस-पास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और उन्हें संभाला। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। टक्कर के बाद कार कुछ दूरी पर जाकर रुकी। कार सवार युवक नीचे उतरे। लेकिन, महिला को बेहोशी की हालत में देख उसे छोड़कर फरार हो गए।्र बेटे राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके सिर की हड्डी व पसलियों में फ्रेक्चर है। प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
: