महाराष्ट्र के अकोला में 2 गुटों में झड़प हो गई है
महाराष्ट्र के अकोला में 2 गुटों में झड़प हो गई है. झड़प में 1 की मौत हुई है और कई घायल हैं. भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. और गाड़ियों को आग लगा दी पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. इलाके में धारा 144 लागू है
.महाराष्ट्र के अकोला से बड़ी खबर , सामने आई है कि यहां दो पक्षों के बीच विवाद में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं. इनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. भीड़ ने कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है. ये पूरा विवाद एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर है सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 2 गुट आपस में भिड़ गए.. फिलहाल पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है और हालात काबू में हैं. अकोला में इस तरह की ये दूसरी घटना है. कुछ दिन पहले अकोट फाइल इलाके में भी दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.