स्कूल के ढाई सौ विद्यार्थियों ने पिया आयुर्वेद काढ़ा   बच्चों ने बढ़ चढ़कर  कर लिया भाग  

 पाटन -महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक  विद्यालय में राजकीय आयुर्वेद औषधालय रायपुर पाटन के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकिस्ताधिकारी डा. सुरेश कुमार सैनी के निर्देशन, में विद्यालय के 250 विद्यार्थियों व वि‌द्यालय के समस्त अध्यापकगणो ने आयुर्वेदिक क्वाथ (फेश सीरप) पिलाया गया तथा विद्यार्थियों को आयुर्वेद स्वस्थ जीवन शैली व कुपोषण के बारे में बताया गया । इस मौके  पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाए ने भी काढ़ा पिया।