मां कुल्लू वाली भवानी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

 जयपुर:- जयपुर जिले में स्थित किशनगढ़ रेनवाल में प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री कुल्लू वाली माता जी मन्दिर, रेनवाल धाम में चैत्र नवरात्रों में अब तक षष्ठमी नवरात्रि तक मां कुल्लू वाली भवानी को विशेष पोशाकों से श्रृंगार व सजावट किया जा रहा है । मन्दिर मुख्य पुजारी नाथूराम, सुनिल पुजारी, जसवंत पुजारी, सेवक मोतीराम, शंकरसिंह, सोहनलाल साँखला ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में मां कुल्लू वाली भवानी को अब तक अलग अलग विषेश पोशाकों से एवं फूलों , लाइटों , गुब्बारों, फरियों से विशेष सजावट किया गया । मुख्य पुजारी नाथूराम ने बताया की अष्टमी नवरात्रि को माता के दरबार को विशेष सजावट, पूजा पाठ, सप्तमेवों का भोग लगाया जाएगा । इसी के साथ श्री कुल्लू वाली माताजी सेवा समिति के प्रबंधक जसवंत पुजारी ने बताया कि अब तक चैत्र नवरात्रि पर कई हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कुल्लू वाली माता के दरबार में दर्शन किए और सुख समृद्धि की कामना की । प्रथम नवरात्रि पर पीले फूलों व केसरी फूलों की सजावट, द्वितीय नवरात्रि पर हजारों के फूल एवं सफेद गजरों से सजावट, तृतीय नवरात्रि पर गोल्डन चांद- सितारों के गुबारों से सजावट, चतुर्थ नवरात्रि पर रंगीन फरियों एवं लाइटों से सजावट,पंचम नवरात्रि को गुलाबी चुनरी की पोशाक और बानद्रवाला की सजावट व श्रृंगार, षष्टमी नवरात्रि पर सप्त फूलों से सजावट किया गया। इस बार नवरात्रि पर मन्दिर परिसर में विशेष व्यवस्था की गई। जिसमें मन्दिर परिसर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। और जो भी भक्तजन नवरात्रि पर माता के दरबार में नहीं पहुंच पाया, उनके लिए सुबह - शाम लाइव आरती दर्शन रेनवाल धाम यूट्यूब चैनल पर प्रसारण किया जा रहा हैं। श्री कुल्लू वाली माताजी सेवा समिति के संदीप साँखला, महादेव प्रजापत, गिरधारी राजोरा, राकेश प्रजापत, दिनेश प्रजापत, राजेन्द्र स्वामी, हितेन्द्र सिंह साँखला,संदीप खन्ना, रोहित साँखला, राकेश कुमार चौबे, गायक भवानी, बाबूलाल प्रजापत,रतनलाल दायमा,अशोक हलवाई, राजवीर सिंह, रोहित टांक, राजन , साजन, हेमन्त साँखला, मुकेश मीणा, सिद्धार्थ वर्मा, आर्यन, रवि मनोहर , आकाश डाबरिया,टीकम मनोहर आदि सदस्यों को कार्यभार दिया गया है।