भांकरोटा में मनाया गया विश्व योग दिवस
हमारी संस्कृति, हमारी विरासत है योग
जयपुर के भांकरोटा में विश्व योग दिवस आज सभी जगह मनाया गया ,राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बासड़ी भांकरोटा में भी योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र शास्त्री ने सभी अध्यापकों को योग के बारे में विस्तार से बताया और योग कराया ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सूत्रकार ने कहा कि योग प्रत्येक दिन सभी प्राणियों को करना चाहिए जिससे तन मन स्वस्थ रहता है योग,भारत की विश्व को भेंट है साथ ही हमारी संस्कृति, हमारी विरासत है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिवारजनों के साथ भी नित्य योग करना चाहिए l