उपभोक्ता सप्ताह के तहत हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

दूदू।राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “उपभोक्ता सप्ताह" (18 दिसम्बर से 24 दिसंबर तक) के तहत जिला रसद कार्यालय दूदू द्वारा उपभोक्ताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय दूदू में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता और के एल एकेडमी में रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि इस वर्ष के राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की थीम वर्चुअल 'हियरिंग एंड डिजिटल एक्सेस टू कंज्यूमर जस्टिस' है जिसके तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय दूदू में विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजित की गई।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर   आयोजित प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में उदय सिंह प्रथम, विजय लक्ष्मी बैरवा द्वितीय, कृष्ण चोहान तृतीय रहे। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तनु शर्मा प्रथम, उदय  सिंह द्वितीय अंकिता  कुमारी बैरवा तृतीय रहे। स्लोगन में प्रीति नायक प्रथम पायल सैनी द्वितीय अंकिता कुमारी बैरवा तृतीय रहे। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि सभी विजेताओं को 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के जिलास्तरीय समारोह में पंचायत समिति सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर  उपभोक्ता जागरूकता रैली भी निकाली गई । कार्यक्रम में प्राचार्य अरविंद मैंडोला, प्रवर्तन अधिकारी पूजा शर्मा, एनएसएस प्रभारी सत्यमुदिता  तथा रसद कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

Most Read