जीएम क्लासेज में मनाया सम्मान समारोह

नरेना: कस्बे में संचालित जीएम क्लासेज में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री दादू पीठाधीश्वर आचार्य ओमप्रकाश दास महाराज ने कहा बेटियां दो घर को शिक्षित करती है। हमें समाज में शिक्षा के प्रति बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए  व प्रत्येक विद्यार्थी में शिक्षा की अलख जगानी नहीं चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉक्टर पुखराज स्वामी ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रति मार्ग दर्शित किया। कार्यक्रम में समाजसेवी रामस्वरूप बोहरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंडित राम प्रकाश शर्मा,डॉक्टर रामकिशन सैनी, उप प्राचार्य बालिका विद्यालय, नरेना हर्षिता पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के निदेशक राजेंद्र कुमार सैनी ,सचिव सीमा अजमेरा, बस स्टैंड व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष राजकुमार चौधरी थोरी, पार्षद  टीकम लाटा,  बबलू लाटा मोनू शर्मा दादू पीठ से पधारे संत देवदास स्वामी संत सुखदेव स्वामी ,राकेश बोहरा,मनोज सैनी मुकेश वर्मा ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान जीएम क्लासेज के निदेशक गोपी सैनी लोकेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पंडित राम प्रकाश शर्मा ने मंत्र उचारण के साथ पीठाचार्य के द्वारा करवाई। कार्यक्रम में मंच संचालन  सेवानिवृत्त पीटीआई अब्दुल गफूर ने किया इस दौरान लोकेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 55 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिनका 75% से लेकर 99% अंक तक के 55 विद्यार्थी सम्मिलित रहे।