खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए -मोहिनी पूनिया

राजावास के छंवर का बास स्थित छ्म्मेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को श्री श्री 1008 श्री मोनी बाबा कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 2 का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोहिनी पुनिया ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए , खेल में एक दूसरे से दैव्यसता नहीं रखनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जालसू प्रधान हरदेव यादव , भाजपा नेता सीताराम शेरावत, मंडल अध्यक्ष पप्पूलाल सैनी , राजावास सरपंच मीनाक्षी देवी मीणा , ओबीसी मोर्चा महामंत्री कानाराम खोवाल, प्रयास फाउंडेशन की अध्यक्ष शिखा मील , रामसिंह मीणा , रमेश निठारवाल, रामकुवार गुर्जर,शंकर कागौत, नीतू निठारवाल, समाजसेवी मनीष गुलिया,रणजीत मीणा, आदि रहे । खिलाड़ियों को भाजपा नेता सीताराम शेरावत, पप्पूलाल सैनी, कानाराम खोवाल आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलो से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है,अतः समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए । वहीं इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालाजी क्लब व श्री श्याम क्लब के बीच खेला गया। इस मौके पर आसपास की काफी टीमें , ग्रामीण व महिलाएं भी मौजूद रही ।