छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई

जयपुर। मुगल काल में मुगलों के छक्के छुड़ाकर स्वराज को कायम रखकर सनातन धर्म की पताका फहराने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर संयुक्त विकास समिति की तरफ से बैनाड़ रोड के मंगल विहार स्थित श्री भैरवनाथ बाबा मंदिर में बुधवार की शाम 7.30 बजे राष्ट्रवादी सनातनियों की सभा आयोजित की गई। इसमें उपस्थित लोगों ने जय शिवा सरदार की, जय महाराणा प्रताप की, जब तक सूरज चांद रहेगा, शिवा सरदार का नाम रहेगा, भारत माता की जय, जयकारा वीर बजरंगे, हर हर महादेव, एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम के गगन भेदी जयकारों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई। समिति के संयोजक नानकराम थावानी ने बताया कि सहसंयोजक मानसिंह शेखावत व बजरंग झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।

सुधीर मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर इंद्र कुमार थावानी, भाऊ खेमचंद टेकचंदानी, हजारी सिंह निर्वाण, श्याम चंदानी, अशोक ललावत, भैरू बन्ना, लोकेंद्र बन्ना व सभी गणमान्य व्यक्तियों सहित बाल गोपाल टोली ने जयकारे लगाते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।