यहां उचित रेट पर प्री ओन्ड कार होगी उपलब्ध, साथ ही फाइनेंस, इंश्योरेंस और एक्सचेंज की सुविधा भी मिलेगी, शुभारंभ के अवसर पर कई गणमाय अतिथियों ने की शिरकत
जयपुर। कालवाड़ गांव में जयपुर रोड नदी वाले बालाजी के पास यूज्ड कार का नया शोरूम खोला गया है। यह शोरूम मंगलम कार कंपनी द्वारा खोला गया है। इस नए शोरूम से समस्त कालवाड़ ग्रामवासियों एवं आस-पास के क्षेत्र के लोगों को उचित रेट पर प्री ओन्ड कार उपलब्ध होगी। साथ ही यहां फाइनेंस, इंश्योरेंस और एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। शोरूम उद्घाटन के मौके पर कंपनी के डायरेक्टर हंसराज एवं विक्रम वर्मा के साथ ही छीतरमल बुनकर, रामस्वरूप वर्मा, दूणाराम भाटी, सूरजमल सूणीया, बंशीलाल कादेलां सहित कालवाड़ के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और सभी ने इस नए शोरूम के शुभारंभ पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।