समाजसेवियों ने किया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोदर में पौधारोपण

जयपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोदर में समाजसेवी गोपाल चलावरिया, रामराज निठारवाल एवं स्कूल स्टाफ सहित विद्यालय के बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अभियान में आम, जामुन, अमरुद, शीशम एवं चीकू सहित कई छायादार पेड़ भी लगाए गए। बुधवार को राधा अष्टमी के पावन पर्व पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 51 पौधे लगाए गए। इस दौरान संस्था प्रधान दुर्गा देवी, सरोज भंडारी, ललिता कंवर, माया चौधरी सहित संपूर्ण विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। यह जानकारी अध्यापक नानुराम जाट ने दी।