राजसमंद। सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने देलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द का निरीक्षण कर आज दिनांक 31 दिसम्बर को आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय आयुष्मान आरोग्य शिविर की तैयारीयों का जायजा लिया तथा शिविर को सफल बनाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित शिविरो से रेफर मरीजो को पंचायत मुख्यालय पर लाने की व्यवस्था, शिविर में देलवाड़ा एवं देलवाड़ा के आस - पास के गांवो एवं ढांणियों में आशाओ के माध्यम से घर - घर संपर्क कर आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया।
शिविर में विभागीय संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करने के लिये पात्र परिवारो एवं व्यक्तियों को चिन्हीत कर उन्हें मोबिलाईज कर रजिस्ट्रेशन करवाने। ब्लॉक में वंचित दिव्यांगजनो को चिन्हीत कर शत प्रतिशत यूडीआईडी प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही करने। शिविर में आवश्यक दवाईंयो एवं जांचो की उपलब्धता सुनिश्चित करने, व्यवस्थाओं में सहयोग के लिये आवश्यक कार्मिको की नियुक्त करने तथा शिविर में आने वाले लोगो के लिये पर्याप्त छाया एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवीयों के साथ मिलकर शिविर में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करे तथा आमजन को शिविर के माध्यम से लाभान्वित करें।निरीक्षण में उन्होंने सीएचसी में भर्ती मरीजो की कुशलक्षेम पूछी इस दौरान उनके साथ खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार एवं संस्थान के चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
: