पूर्व विधायक रणवीर पहलवान ने अपने ऊपर लगे आरोपों का नकारा, कहा-मेरी छवि खराब करने का प्रयास


कम्पनी के भूखंड पर फर्जी पट्टे बनाकर हड़पने के लगे थे आरोप, पूर्व विधायक ने प्रेसवार्ता में किया पूरे मामले को स्पष्ट, कहा-न्यायालय ने भ्ज्ञी किया मामले को खारिज

जयपुर। पूर्व निर्दलीय विधायक रणवीर पहलवान ने अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर विकास सिरोही द्वारा लगाए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि विकास सिरोही उनकी छवि को खराब करने का प्रयास नहीं करें। इस पूरे मामले को लेकर पूर्व निर्दलीय विधायक रणवीर पहलवान ने रविवार को जयपुर के एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को यह जानकारी दी। पूर्व विधायक रणवीर ने बताया कि वर्ष 2019 में चित्रकूट पुलिस थाने में सिरोही ने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि लगभग 15 वर्ष पहले मैंने सिरोही से कुछ प्लॉटों के पट्टे गिरवी रखवाए थे, जिनको मैंने वापस नहीं लौटाए। इस पर रणवीर पहलवान ने बताया कि अगर सिरोही मात्र दस वर्ग गज पट्टे का विवरण भी बता दे तो मैं सभी प्लॉटों के पट्टे लौटा दूंगा। साथ ही रणवीर का कहना है कि विकास सिरोही इतने वर्ष चुप क्यों रहे और किसका इंतजार करते रहे जो अब मुझसे प्लॉटों के पट्टे मांग रहा है और इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं सिरोही के मुताबिक वर्ष 2012 में एक कम्पनी के भूखंड पर फर्जी पट्टे बनाकर रणवीर पहलवान उसे हड़पना चाह रहा है। जबकि कम्पनी वर्ष 1998 से रणवीर पहलवान के पास ही है। विकास सिरोही द्वारा पूर्व विधायक पर एक अन्य आरोप लगाया गया है कि रणवीर को उसने 4 करोड़ 10 लाख रुपए वापस कर दिए थे लेकिन रणवीर उसे कम्पनी नहीं दे रहा। रणवीर पहलवान ने पत्रकारों को बताया है विकास सिरोही द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप संबंधित न्यायालय की तरफ से खारिज कर दिए गए हैं। इसके बावजूद विकास सिरोही द्वारा मेरे बारे में गलत पब्लिसिटी करके मेरी साफ सुथरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। 

सिरोही की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, बेहिसाब किया करोड़ों का लेनदेन: पहलवान
रणवीर पहलवान ने पत्रकारों से कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि विकास सिरोही की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और इसका एक उदाहरण है उसने कुछ समय पहले ही झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी फोटो के बैनर बनवाकर पब्लिसिटी किया है कि जहां मोदी वहां मैं। साथ ही सिरोही ने कई लोगों से करोड़ों रुपए ले रखे हैं, जिसका कोई हिसाब नहीं। जबकि सिरोही स्वयं के द्वारा चलाए जा रहे एक यूट्यूब चैनल पर मेरे खिलाफ खबरें प्रसारित करता रहा है और खुद ही मुकदमे दर्ज करवाकर खुद ही निर्णय देता रहता है।