मांगीलाल बुनकर झोटवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत, हुआ सम्मान

जयपुर। खेजड़ावास गांव में बाबा रामदेव मंदिर परिसर में ग्रामवासियों ने झोटवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत होने की खुशी में मांगीलाल बुनकर का साफा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर खेजड़ावास सरपंच सोहन सेपट, ग्राम सभा अध्यक्ष जीवन बजाड़, जीवन  बजाड़ फौजी, छीतर बजाड़, ईश्वर  महंत, लालचंद  पंवार आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।