जयपुर। जीआर इंटरनेशनल सीरीज में बृहस्पतिवार के मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से व इंग्लैंड ने श्रीलंका को 84 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर उनका वह फैसला गलत साबित हुआ उनकी पूरी टीम 22.3 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सियाराम ने 38 व देवांग ने 27 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच गौरव पूनिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए व भीष्म को भी दो विकेट मिले। अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को मात्र 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। अफ्रीका के लिए तुषार चेलानी ने 56 विजय मीणा ने 34 में कुणाल सिंह ने नाबाद 23 रन बनाए।
दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 234 रन का लक्ष्य खड़ा किया। कप्तान सचिन डागर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए व उनका साथ देते हुए नितिन कटारा ने 44 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए अनुभव गर्ग ने दो रियान, शैतान व अंकित ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका की टीम 30 ओवर में मात्र 150 रन पर आल आउट हो गई। प्रथम देवासी ने 48 व कृष्णा गुर्जर ने 31 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए अजय लुहार ने 3 प्रियांशु मोटसरा, जतिन यादव , व पवन ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड के कप्तान सचिन डागर को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
: