भाजपा मंडल जोबनेर के अध्यक्ष पंकज जोया ने गाड़ी संख्या 12465/66 के ठहराव की मांग पर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह को सौंपा ज्ञापन, अभी विद्यार्थियों सहित आमजन को करना पड़ता है समस्याओं का सामना
जोबनेर। भाजपा मंडल जोबनेर के अध्यक्ष पंकज जोया ने गाड़ी संख्या 12465/66 के ठहराव के लिये जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया है। पंकज जोया ने बताया कि जोबनेर शहर के नजदीकी रेलवे स्टेशन आसलपुर जोबनेर हैं जो कि मात्र आठ किलोमीटर दूरी पर हैं। लेकिन, गाड़ी संख्या 12465/66 का ठहराव नहीं होने के कारण जोबनेर व आस पास के गावों की आम जनता को रेलवे से यात्रा करने के लिये फुलेरा जंक्शन (24 किमी) या जयपुर जंक्शन (60 किमी) बैठना/उतरना पड़ता हैं, जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। जोबनेर में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ज्वाला माता जी के मंदिर में हजारों भक्त हर जगह से दर्शन के लिए आते हैं। साथ ही कृषि के क्षेत्र में प्रसिद्ध श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में अध्ययनरत विद्यार्थी देश के अधिकांश स्थानों से आवागमन करते हैं। साथ ही आसलपुर जोबनेर क्षेत्र के कई विद्यार्थी अपने करियर के लिए कोटा कोचिंग संस्थानों में अध्ययन करने जाते हैं, कई छात्रायें वनस्थली विद्यापीठ में अध्ययनरत हैं, लेकिन गाडिय़ों का ठहराव नहीं होने के कारण उनको एवं उनके परिवारजनों को आने-जाने के लिए अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। आसलपुर-जोबनेर रेलवे स्टेशन के आस-पास ही भारत सरकार के उपक्रम बीपीसीएल, ज्योति विद्यापीठ महिला महाविद्यालय, श्री सीमेंट प्लांट व प्रिंस पाइप में कार्यरत हजारों कर्मचारी व अध्ययनरत विद्यार्थी अपने मुकाम के लिए आवागमन करते हैं। यदि अतिआवश्यक गाड़ी संख्या 12465/66 रणथम्भौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव आसलपुर- जोबनेर रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित हो तो क्षेत्र की जनता का आवागमन बेहतर हो जाएगा।