ग्राम पंचायत जोरपुरा सुन्दरियावास को मिली 2 आंगनबाड़ी केंद्र की सौगात

युवा सरपंच कजोड़मल सिंघल के प्रयास लाए रंग, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति जारी, जल्द होंगे शुरू, आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने से स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ; महिलाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर 

हिंगोनिया। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की बजट भाषण घोषणा 2024-25 में 1000 आंगनबाड़ी केंद्र की सौगात सम्पूर्ण राजस्थान को मिली। ग्राम पंचायत जोरपुरा सुन्दरियावास के युवा सरपंच कजोड़मल सिंघल के अथक प्रयासों से 2 आंगनबाड़ी केंद्र की सौगात ग्राम पंचायत जोरपुरा सुन्दरियावास मिली। सरपंच सिंघल ने बताया कि ग्राम पंचायत जोरपुरा सुन्दरियावास के ग्राम जोरपुरा के बलाईयों के मौहल्ले तथा ग्राम आला का बास की लोछबों की ढाणी में 2 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत होने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा,महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत होने पर सरपंच कजोड़मल सिंघल व स्थानीय लोगों ने केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आभार व्यक्त किया है। सरपंच सिंघल ने बताया कि वर्तमान में इसी माह वैकल्पिक स्थान का निर्धारण कर अविलंब आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत होगी। उसके बाद कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व सहायिका का नियमानुसार चयन होगा।